Home उत्तराखंड सातवें दिन डटे रहे धरने पर, शासन प्रशासन की अनदेखी से नाराज

सातवें दिन डटे रहे धरने पर, शासन प्रशासन की अनदेखी से नाराज

20
0

घाट:नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर चल रहा धरना /क्रमिक अनशन आज सातवे दिन भी जारी रहा इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा आंदोलन की अनदेखी पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इससे सरकार की जन विरोधी नीतियां स्पष्ट झलकती है तथा आंदोलन के इतने दिनों बावजूद भी शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि का नहीं पहुँचना दुर्भाग्यपूर्ण है आज से यह निर्णय लिया कि कल 12 दिसम्बर से टैक्सी चालक एवम ब्यापार मण्डल अपने बाहनो एवम प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाकर विरोध करेंगे आज क्रमिक धरने पर सुखबीर रौतेला ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत पूर्व ब्यापार संघ अध्यक्ष टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मनोज कठैत ब्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी ब्यापारी अवतार सिंह भण्डारी हर्षबर्धन देवराड़ी एडवोकेट सुरेंद्र सिंह भंडारी बैठे रहे इस दौरान आंदोलन करियो के समर्थन में राजेंद्र सिंह नेगी राज्य सचिव सी पी एम ने पहुंचकर समर्थन देते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस प्रकार की घोषणाओं विषयक मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेंगे साथ ही कहा कि उक्त मार्ग विधानसभा की दृष्टि से अत्यावश्यक है ।

आंदोलन कारियों द्वारा धरना स्थल पर जनगीतों के माध्यम से आंदोलन हेतु प्रेरित किया तथा ले मशाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के और आगे बढ़ना सीखो ओ पीछे रहने वालो गीत भी गाये तथा आंदोलनकारियों के समर्थन में टैक्सी चालकों ब्यापारियों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टेशन घाट से धरना स्थल तक कैंडिल मार्च निकालकर आंदोलन में तब्दील हो गये