Home उत्तराखंड भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां की शुरु, विधानसभा बदरीनाथ के कार्यालय...

भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां की शुरु, विधानसभा बदरीनाथ के कार्यालय का किया शुभारंभ

43
0

चमोली: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को बदरीनाथ विधानसभा के चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। पार्टी के जिला कार्यालय में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोकसभा प्रत्याशी की जीत का संकल्प लिया।
चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के दौरान विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने चुनाव को लेकर चर्चा की। जिसमें बूथ प्रबंधन को मजबूत कर पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर मंथन कर रणनीति तैयार की गई। विधानसभा बदरीनाथ के संयोजक गजेंद्र रावत ने कहा कि चुनाव में बेहतर प्रबंधन के लिये जल्द विधानसभा प्रबंधन कमेटी का गठन करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद और बूथवार संपर्क अभियान भी संचालित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की रीति नीति और सरकार के कार्यों की जानकारी साझा कर संगठन को मजबूत करने की बात भी कही।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी विनोद नेगी, भाजपा महामंत्री कुलदीप वर्मा, विधानसभा सह संयोजक भगवती प्रसाद नम्बूदरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, ललित मिश्रा, वीरेंद्र राणा, बल्लभ प्रसाद थपलियाल, वीरेंद्र फरस्वाण, महेंद्र राणा, संदीप रावत, नंदन बिष्ट, आनंद सिंह राणा, हरक सिंह नेगी, कृष्णमणी थपलियाल, पुष्पा पासवान, लक्ष्मी बिष्ट, हरिबोधनी खत्री, उमेश भट्ट और विजय कपरुवाण सतेंद्र असवाल राजेंद्र मंमगाई आदि मौजूद थे।