चमोली,
जिला अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल, उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में गुरूवार को जिला मुख्यालय सभागार में उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग विरोधी समिति की बैठक आहूत की गई।
जिला अधिकारी गौरव कुमार नें बताया कि मा0 न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जिला स्तर पर रैंगिग विरोधी समिति का गठन कर लिया गया है जिसके अध्यक्ष स्वयं जिलाधिकारी होंगे एवं इसके अन्य सदस्य जनपद के पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों प्राचार्य एवं अन्य संबन्धित सचिव एवं छात्र संघ अध्यक्ष होंगे साथ ही उन्होंने जनपद के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों को यह निर्देश दिये कि प्रत्येक संस्थान अपनें स्तर पर एक रैगिंग विरोधी समिति का गठन करेंगे ताकि रैगिंग की समस्याओं पर नियंत्रण व उन्मूलन प्राप्त किया जा सके, उन्होंनें यह भी निर्देश कि सभी शिक्षण संस्थान अपने परिसर में सूचना पट्ट लगायें ताकि रैगिंग सम्बन्धी सूचना/शिकायत शिक्षण संस्थान को प्राप्त हो सके एवं साथ ही जिला अधिकारी ने समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह की 05 तारीख तक शिक्षण संस्थानों में गठित रैगिंग विरोधी समिति से प्राप्त सूचना जिला अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उमाशंकर बिष्ट सचिव हिमाद समिति एवं जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य मौजूद थे।








