Home उत्तराखंड पोखरी पुलिस पर पथरबाजी मामले में 3 गिरफ्तार

पोखरी पुलिस पर पथरबाजी मामले में 3 गिरफ्तार

26
0

पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पत्थरबाजी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद और 30 पर मुकदमा दर्ज किया है

,पोखरी गोदीबैड पर देवस्थान और पोखरी की वन पंचायत भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने गयी पुलिस टीम राजस्व टीम और नगर पंचायत कर्मियों की टीम पर पथराव करने और लाठी डंडे से हमला करने वाले नखोलियाना गांव के तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है ताकि वे कोर्ट से अपनी जमानत करवा सके , थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि नखोलियाना गांव के भुपेंद्र लाल राजेन्द्र लाल ताजवर लाल को पोखरी बाजार से नीचे विकास खण्ड जानें वाले रास्ते से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है , इन्हें कल रिमांड हेतू न्यायालय में पेश किया जायेगा जबकि अरुणा देवी विमला देवी और कमला देवी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है ताकि वे कोर्ट से अपनी जमानत करवा सके वहीं अन्य हमला करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू लगातार दविश दी जा रही है इन्हें भी तत्काल गिरफ्तार कर लिया जायेगा विदित है नखोलियाना के ग्रामीणों द्बारा गोदी बैंड पर देवस्थान और पोखरी की वन पंचायत भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर पक्के और कच्चे निर्माण किये जा रहे थे , एस डी एम के आदेश पर जब 27 म ई को नगर पंचायत कर्मी राजस्व कर्मी और पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो नखोलियाना की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने उन पर पथराव कर लाठी डंडों से हमला किया , जिसमे कहीं पुलिस अधिकारी कर्मचारी राजस्व कर्मी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गये थे ,वाद में जिले से भारी पुलिस बल मंगाकर और घटना स्थल पर तैनात कर अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया ,इस घटना में 10 नामजद लोगों पांच पुरुषों और पांच महिलाओं तथा 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दर्ज की गयी थी ।