Home सोशल सीमान्त गांवों में पहुंच रही है एटीएम वैन

सीमान्त गांवों में पहुंच रही है एटीएम वैन

20
0

पैसे निकालने के लिये बैंक नहीं आना पड़ेगा
सीमान्त गांवों में पहुंच रही है एटीएम वैन
सहकारी बैंक चमोली जिले के भारत चीन सीमा के निकट भारत के सीमांत गांवों के ग्रामीणों को बैंक से पैसा निकालने के लिये एटीएम वैन गांवो की सड़क तक पहुंचा है । इससे ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं मिल रही है।
चमोली जिले के सहकारी बैंक को नाबार्ड के सहायोग से मिली एटीएम वैन को उच्च हिमालयी क्षेत्र में नीति मलारी, माणा घाटी क्षेत्र में भी सेवा दे रही हैं।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम वैन जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जा रही है। जहां लोगों एटीएम नहीं हैं । एटीएम वैन वहां की निकटतम सड़क तक बैकिंग सुविधाए दी जा रही है। गमशाली के ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बाजार जाने में जहा 400 से 500 रूपये एक आदमी का खर्च होता था। अब एटीएम वैन की सुविधा से हमारा किराया भी बच रहा है और हमें पैसे निकालने में दिक्कत नहीं हो रही है