Home उत्तराखंड एसपी चमोली ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

एसपी चमोली ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

32
0

चमोली : 2022 विधान सभा चुनाव एवम भारी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। पुलिस अधीक्षक स्वेता चौबे ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा में तैनात कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

विधानसभा निर्वाचन-2022 संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के द्वारा बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग एवं थराली तीनों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए तीन कोर्डन बनाये गये है जिसमें प्रथम कार्डन में ITBP, द्वितीय कार्डन में PAC व तृतीय कार्डन में जिला पुलिस नियुक्त है। साथ ही स्ट्रांग रूमों पर सीसी टीवी कैमरे की नजर भी रहेगी , सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के साथ श्रीदेव सुमन परिसर में जाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पुलिस अधीक्षक स्वेता चौबे द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला, प्रतिसार निरीक्षक चमोली रविकान्त सेमवाल व यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक मौजूद रहे