Home उत्तराखंड बेरोजगारी और स्वास्थ्य के मुद्दों पर कांग्रेस का आंदोलन

बेरोजगारी और स्वास्थ्य के मुद्दों पर कांग्रेस का आंदोलन

29
0

चमोलीः बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे को लेकर कांगेस कमेटी ने चमोली जिले के गौचर राम लीला मैदान में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोडो के नारे लगाये और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार जनभावनाओं पर खरी नहीं उतर रही है। लगातार झूठे वायदे करके जनता में भ्रम फैला रही है। सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया नहीं करवा पा रही है। और उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों मंे स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में क्या हालात हैं यहा हर पहाड वासी समझ रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार केवल और केवल भावनात्मक मुद्दों और केन्द्र सरकार के कामों की गिनती करवाने में लगी है। ऐसे में राज्यभर के युवा अब सडकों पर आने को तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने युवाओं केा रोजगार देने के लिए कोई काम नहीं किया। इस दौरान सुनील पंवार, इंदु देवी,गौचर आदि मोजूद रहे।