Home Uncategorized भोटिया पड़ावों की जमीन का भूमिधरी अधिकार देने हेतु आवश्यक कार्यवाही की...

भोटिया पड़ावों की जमीन का भूमिधरी अधिकार देने हेतु आवश्यक कार्यवाही की सीएम ने दिए निर्देश

59
0

चमोली जिले में भोटिया जनजाति के ग्रामीणों को भोटिया पड़ावों पर भूमिधरी का अधिकार देने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के पत्र का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने संसदीय कार्यमंत्री को जिला प्रशासन को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये हैं। मामले को चकराता विधायक प्रीतम सिंह की ओर से शून्य काल में सदन के समक्ष रखा गया था।
बता दें कि जनपद चमोली में बड़ी संख्या में जनजाति आबादी को शीतकालीन आवास स्थलों पर वर्तमान तक भूमिधरी को दर्जा नहीं मिल पाया है। ऐसे में जनजाति के ग्रामीणों की ओर से लम्बे समय से भूमिधरी का दर्जा दिये जाने को लेकर मांग की जा रही थी। जिसे देखते बदरीनाथ विधायक की ओर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था। वहीं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने शून्य काल के दौरान मामले को सदन के पटल पर रखते हुए कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को भूमिधरी का दर्जा देने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सीएम की ओर से संसदीय कार्यमंत्री को जिला प्रशासन से मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये हैं।