Home राजनीति हर बूथ को लक्ष्य बनाकर करें ...

हर बूथ को लक्ष्य बनाकर करें चुनाव की तैयारी :भट्ट

20
0

जनता पार्टी लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति व कोर कमेठी बद्रीनाथ विधानसभा की बैठक चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेठी की बद्रीनाथ विधानसभा संयोजक गजेंद्र रावत जी की अध्यक्षता मेभाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर मे सम्पन्न हुई.बैठक मे महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि हर कार्यकर्ता चुनाव मे पूरी जिम्मेदारी से कार्यों मे जुटना है..प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर जाकर बूथ समितियों से सम्पर्क कर चुनाव की दृष्टि से उनको कार्य बाँटना है..

बैठक मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी पूर्ण समर्पित होकर चुनाव मे जुड़ जाएँ.ज परिवार मे हजारों की संख्या मे लोग जुड़ रहे हैं हमारे दल में आने वाला हर कार्यकर्ता हमारे परिवार का हिस्सा है.. आपसी समन्वय और आपसी संवाद से आज से ही चुनाव में जुटना है..पार्टी संगठन द्वारा निर्देशित हर कार्य को शत प्रतिशत करना है..प्रत्येक बूथ को जितने का लक्ष्य लेकर कार्य करना है.. यह चुनाव हम सब के लिए महत्वपूर्ण है.. आपका हर बूथ माननीय प्रधानमन्त्री जी के लिए सहयोगी बने..
बैठक मे निवर्तमान विधायक बद्रीनाथ विधानसभा राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मै हर मुमकिन प्रयास कर रहा हु कि बद्रीनाथ विधानसभा इस लोकसभा चुनाव मे रेकॉर्ड मतों से आगे रहेगी..पार्टी संगठन चुनाव मे जो भी दिशा निर्देश देगी उस पर हम अक्षरस पालन करेंगे..हम सब संगठित होकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करेंगे.
बैठक का समापन विधानसभा प्रभारी विनोद नेगी ने किया.. बैठक मे निवर्तमान जिला अध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नंदन बिष्ट, आनंद सिंह राणा, कृष्णमणि थपलियाल,देवी प्रसाद पुरोहित, राज्य महिला अयोग सदस्य वत्सला सती, विजया रावत, ओबीसी अयोग के सदस्य गुड्डू लाल जी,महिला मोर्चा गढ़वाल संयोजक चंद्रकला तिवारी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर श्रीमती पुष्पा पासवान, निवर्तमान नगर पंचायत पीपल कोटी रमेश बंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता तारेन्द्र थपलियाल, भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया,जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला मंत्री नंदी राणा,जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा विजय कपरवान,ST मोर्चा जिलाध्यक्ष किरत भंडारी,मण्डल अध्यक्ष संदीप नौटियाल, नितीश चौहान, वीरेंद्र राणा, बल्लभ थपलियाल महेन्द्र राणा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राज लक्ष्मी बिष्ट, श्रीमति शांता भट्ट, महिला नेत्री हरिबोधनी खत्री, महिला मोर्चे जिला मंत्री शांति राणा,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचाकन भाजपा जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा जी ने किया