Home राजनीति थराली से भाजपा प्रत्याशी भोपाल राम टम्टा एक नजर

थराली से भाजपा प्रत्याशी भोपाल राम टम्टा एक नजर

68
0

-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव2022 के लिए आज दोपहर बीजेपी ने विधानसभा की 59 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है थराली सीट पर भाजपा ने सिंटिंग विधायक मुन्नीदेवी शाह का टिकट काटते हुए भूपाल राम टम्टा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है आपको बता दें कि थराली सीट पर सिंटिंग भाजपा विधायक मुन्नी देवी समेत भाजपा प्रदेश मंत्री बलवीर घुनियाल,पूर्व विधायक गोविंद लाल शाह और भाजपा नेता नरेंद्र भारती ने अपनी दावेदारी पेश की थी
थराली सीट पर भूपाल राम टम्टा ने पार्टी का भरोसा जीतते हुए टिकट पाने में सफलता हासिल की
आइए एक नजर डालते हैं भूपाल राम टम्टा के राजनैतिक करियर पर
भूपाल राम टम्टा राजनीति में आने से पहले सिंचाई विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत थे वर्ष 2002 में बीजेपी से टिकट की लड़ाई भी लड़ी लेकिन टिकट नहीं मिल पाया वर्ष 2006 में vrs लेने का बाद भूपाल राम टम्टा ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली और कांग्रेस के टिकट पर पिण्डर (अब थराली) से चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा उम्मीदवार गोविंद लाल शाह के हाथों उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा
इस चुनाव में उन्हें कुल 8562 वोट मिले
भूपाल राम टम्टा ने 2012 में भी कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की लेकिन टिकट नहीं मिल पाया वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद बीजेपी से जुड़ाव हुआ और वर्ष 2016 में विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती दी और वर्ष 2018 उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश की टिकट न मिलने के बाद भी पार्टी को मजबूती देते हुए पार्टी को उपचुनाव में जीत दिलवाने में अपनी भूमिका रखी
अब 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भूपाल राम को थराली सीट पर प्रत्याशी बनाया जा रहा है
भूपाल राम टम्टा की टिकट दावेदारी में थराली, देवाल, सहित नारायणबगड़ के ब्लॉक प्रमुखों का समर्थन और देवाल और नारायणबगड़ के मंडल अध्यक्षो समेत कई अन्य कार्यकर्ताओ का समर्थन भी हासिल हुआ है
अब देखना ये होगा कि भूपाल राम टम्टा भाजपा आलाकमान के फैसले पर कितना खरा उतरते हैं