Home ब्यक्ति विशेष हर्सोल्लास के साथ मनाया हंस फाउंडेशन की संस्थापक मातामंगला का जन्म दिन

हर्सोल्लास के साथ मनाया हंस फाउंडेशन की संस्थापक मातामंगला का जन्म दिन

32
0

चमोली: हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला का जन्म दिवस रविवार को चमोली जनपद के अलग अलग हिस्सों में धूमधाम से मनाया गया। गोपेश्वर में जहां नन्हीं बच्चियों ने केक काटकर माता मंगला का जन्म दिवस मनाया। वहीं नर्सिंग क़ालेज में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की ओर से छात्राओं को लेखन सामग्री के साथ ही क़ालेज को आवश्यक चिकित्सीय उपकरण भी वितरित किए गए।

फाउंडेशन से जुड़े लक्ष्मण राणा ने कहा कि संस्था की ओर से समूचे उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य व आजीविका संवर्द्धन के क्षेत्र में निराश्रित व जरुरतमंदों की बड़े पैमाने पर मदद की जा रही है।

वहीं संस्था की ओर से कोरोनाकाल में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग प्रदान किया है। जिसके चलते प्रतिवर्ष जिले में फाउंडेशन के सदस्यों के साथ ही लाभान्वित लोगों की ओर से माता मंगला का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं जिले के कमेडा, जोशीमठ व मंडल संस्कृत महाविद्यालय में कम्बल वितरण के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया।

दूसरी तरफ़ जन्मदिन के मौके पर चमोली के निशक्तजन आश्रम और ज़िला अस्पताल में फल वितरित किए गए।ननदानगर में भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, मनोज सिंह,दीपक रतुड़ी,राम सिंह ,कमल नयन सिलोडी,संदीप नेगी, विपिन कंडारी, शशांक बिष्ट, दीपक बिष्ट आदि मौजूद थे।