Home आलोचना विधानसभा भर्ती घोटाले में प्रेम चन्द्र अग्रवाल और गोविंद सिंह कुंजवाल पर...

विधानसभा भर्ती घोटाले में प्रेम चन्द्र अग्रवाल और गोविंद सिंह कुंजवाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोश जारी

36
0

युवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित धरना चौथे दिन भी जारी रहा आज भी बड़ी संख्या में युवाओं व मातृशक्ति ने धरने पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही अंकिता के हत्याकांड में छुपे वीआईपी को बचाने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल व गोविन्द सिंह कुंजवाल पर क़ानूनी कार्रवाई करने को लेकर प्रेमचन्द अग्रवाल व कुंजवाल का पुतला दहन किया गया ।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड आंदोलनकारी कांता प्रसाद कंडवाल ने कहा कि सरकार कहीं ना कहीं दोषियों को बचाने का काम कर रही है चाहे वह अंकिता हत्याकांड के दोषी हों या विधानसभा भर्ती घोटाले के जिससे अब आमजन में बहुत आक्रोश है और लोग अंकिता व उत्तराखण्ड के बेरोज़गारों को न्याय दिलाए बगैर आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है ।
समिति के संयोजक संजय सिलस्वाल व राजेन्द्र कोठारी ने बताया कि अंकिता हत्याकांड मामले में सरकार द्वारा जारी डीएनए रिपोर्ट में दोषियों को क्लीन चिट देना कहीं ना कहीं सरकार की मंशा नज़र आ रही है सरकार के हत्यारों और बलात्कारियों को बचाने का प्रयास कर रही है ।
हिमांशु रावत व प्रवीन जाटव ने कहा कि एम्स प्रशासन ने इस मुद्दे पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत गड़बड़ की है उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा डीएनए रिपोर्ट पर भी एम्स प्रशासन को चेतावनी देकर उनसे जवाब मांगा है कि रिपोर्ट को सार्वजनिक करें और पोस्टमार्टम के समय महिला डाक्टर की तैनाती क्यों नहीं की गई ।
इस अवसर पर चंद्र भूषण शर्मा, उमंग देवरानी, मधु जोशी, सुमित उनियाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।धरने के उपरांत कोयल घाटी तिराहे पर प्रेमचंद्र अग्रवाल और गोविंद कुंजवाल का पुतला विधानसभा में बैक डोर भर्तियों एवं भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर युवाओं को न्याय दिलाने के लिये युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने फूंका और उनके विरुद्ध नारेबाजी की ।

कार्यक्रम में विजयपाल रावत, सोहन सिंह रौतेला, गोकुल रमोला, राजेंद्र कोठारी, गौरव कुमार राणा, लक्ष्मी कठैत, शकुंतला देवी कलूड़ा, अशोक शर्मा, गुलाब सिंह रावत, रामेश्वरी चौहान, महादेव सिंह रांगड़, सावित्री चौहान, पारो भंडारी, रविंद्र कौर, भगवती देवी विमला देवी, जया डोभाल, भगवती रावत, लक्ष्मी देवी मेहरा सरिता नेगी, उषा चौहान, उन्नति चौहान, गुड्डी डबराल, वीरा कठैत सरोजिनी रावत, सर्वेश्वरी, सुनीता नेगी,विनोद रतूड़ी, प्रवीण जाटव बीएस पायल, मदन सिंह राणा विजय पाल सिंह रावत, देवी प्रसाद व्यास, अरविंद हटवाल हरिराम वर्मा, योगेश डुमरी, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह नेगी, बीपी भारद्वाज, उमा ओबेरॉय, चंद्रा देवी मीनाक्षी, प्रमिला रावत, सरोजिनी थपलियाल, मीना रमोला, कृष्णा रमोला, नवीन देशवाल, बलदेव सिंह नेगी, गौरव राणा, दिनेश पोखरियाल, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, सोहन सिंह रौतेला, धर्मेंद्र गुलियाल, सरोजिनी थपलियाल, आशीष गौड़, सूरज कुकरेती सिंह राज पोसवाल, बृजभूषण, हिमांशु रावत एवं डॉ आशुतोष डंगवाल प्रमुखता से मौजूद रहे ।