Home उत्तराखंड ब्रहमताल ट्रैक, मोनाल ट्रैक बना पर्यटकों की पसंद, हर दिन पहुँच रहे...

ब्रहमताल ट्रैक, मोनाल ट्रैक बना पर्यटकों की पसंद, हर दिन पहुँच रहे है पर्यटक।

154
0

विंटर डेस्टिनेशन! — ब्रहमताल ट्रैक, मोनाल ट्रैक बना पर्यटकों की पसंद, हर दिन पहुँच रहे है पर्यटक।

देवाल!इस साल दिसंबर बीत जाने के बाद भी पहाडो में बर्फबारी ना के बराबर है। लेकिन पहाड़ों की सैर करने वाले पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रूख करने लगे है। जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे है। आजकल चमोली के देवाल ब्लाक के लोहजंग से भेंकलताल – ब्रहमताल ट्रेक और मोनाल ट्रैक इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। हर दिन पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनंद लेने यहां आ रहे है। रूपकुंड ब्रह्मताल मोनाल ट्रैकिग गाइड हीरा सिंह गढवाली ने बताया की इस बार भारी बर्फवारी न होने पर्यटक बेहद मायूस नजर आ रहें हैं लेकिन फिर भी देश के कोने कोने से पर्यटक यहाँ पहुँच रहे है। यहाँ की खूबसूरती देखकर हर कोई हतप्रभ है। सरकार को चाहिए की मोनाल ट्रैक, ब्रहमताल ट्रैक को विकसित करने के लिए दीर्घकालीन योजनाओं को अमलीजामा पहनाये। जिससे न केवल पर्यटन बढेगा अपितु रोजगार के अवसर भी बढेंगे। वहीं ट्रैकिंग से जुडे देवेन्द्र बिष्ट, और स्नोलाइन ट्रैकर के सोहन बिष्ट कहते हैं कि पर्यटकों की आमद होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहें है। आशा की जानी चाहिए की आने वाले दिनों मे ये ट्रैक विश्व के मानचित्र पर अपनी चमक बिखेरेगा।