जोशीमठ: हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण को लेकर जोशीमठ निवासी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं और शासन और प्रशासन से इस निर्माण को रोकने के लिए हर स्तर पर पत्राचार करते रहे हैं लेकिन जोशीमठ में जाम की स्थिति को देखते हुए और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए सरकार ने हेलग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य शुरू करवाया 16जुलाई को व्यापार संघ जोशीमठ के कुछ पदाधिकारी हेलंग मारवाड़ी बाईपास काम को रोकने मौके पर पहुंचे जिसके बाद निर्माण दाई संस्था के लोगो से और प्रशासन के लोगों से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस के अनुसार कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत हेलंग मारवाड़ी बाई पास सड़क निर्माण का कार्य बी0आर0ओ0 द्वारा किया जा रहा है तथा उक्त सड़क निर्माण कार्य का जोशीमठ व्यापार मण्डल एवं कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बार -बार विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है। उक्त सड़क निर्माण कार्य के विरोध में जोशीमठ बाजार के कुछ व्यापारियों द्वारा मारवाड़ी पुल के पास *सड़क निर्माण कार्य कर रही संस्था के पदाधिकारियों एवं मजदूरों के साथ अभद्रता कर सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनो के चालकों के साथ गाली गलौच कर डरा धमका कर सड़क निर्माण कार्य रोका गया था।* इस सम्बन्ध में मेजर शरद शर्मा बी. आर. ओ. जोशीमठ के द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर विपक्षीगण रमेश डिमरी, धीरेन्द्र परमार तथा धनपाल राणा एवं 07-08 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। *पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय* द्वारा उक्त मामले का संज्ञान लिया गया। जिसके आधार पर कोतवाली जोशीमठ पर *मु. अ. सं.24/2023 धारा 147/504/506 भा0द0वि0 बनाम रमेश डिमरी आदि 08-10 उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है* तथा अभियोग की विवेचना जारी है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.