Home उत्तराखंड इंस्पायर अवार्ड के तहत बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

इंस्पायर अवार्ड के तहत बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

15
0

गौचर: इंस्पायर भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत बाल वैज्ञानिकों को तैयार किया जाता है ।प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपना नामांकन इस योजना के लिए करवाते हैं। इंस्पायर योजना के तहत आज जीजीआईसी गोचर में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवम् प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 514 विद्यालयों से चयनित 93 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया । जनपद स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा । दो दिवसीय कार्यकर्म का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मॉर्य , अर्थ एवम् सांख्यिकी अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।

बता दे जिले भर में 514 विद्यालयों ने इंस्पायर अवार्ड के लिए नॉमिनेशन करवाया था जिसमें से 118 बच्चों का चयन हुआ है। हालांकि आज 93 वाल वैज्ञानिक ही आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। बाल वैज्ञानिकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए थे जिसका उन्हें खूब यह प्रदर्शन किया।