चमोलीः बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के भनेर पानी चाडा नामक स्थान पर शनिवार की देर सांय को हुई कार दुर्घटना के दोनों शवों को सोमवार को दोपहर बाद एनडीआरएफ भारी मसकत के बाद चट्टान से निकाल दिया है। शवों का पोस्टमार्टम पीपलकोटी में ही किया गया। दुर्घटना में मृतक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व ओबीसी के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जिले के तीनों विधायक भी पीपलकोटी पहुंचे है
बता दें कि शनिवार की देर सायं को बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप चाडा नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। समीप के ग्रामीणों के सूचना पर रात्रि में पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू की थी लेकिन रात्रि में सही जानकारी न मिलने के कारण रविवार की सुबह से ही तलाश जारी कर दी गई थी। जिसमें दो शव चट्टान पर फंसे हुए दिखायी दिये लेकिन आवागमन का कोई रास्ता होने के कारण शवों तक नहीं पहुंचा जा सका। रविवार को देर सायं तक एनडीआरएफ व पुलिस रेशक्यू अभियान चलाये हुए थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद सोमवार को फिर से अलकनंदा नदी के दोनों किनारों पर रस्सी डाल कर शवों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। जिसके बाद सोमवार की दोपहर बाद दोनों शवों को निकाल दिया गया है। कार में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व बीकेटीसी के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान सवार थे। दोनों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है। शवों का पोस्टमार्टम दुर्घटना स्थल पर ही किया गया। साथ ही भाजपा नेताओं की आकस्मिक मौत पर उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने श्रधांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन थपलियाल उनके ब्यक्ति गत परामर्श दाता थे उनके जैसा सरल कार्यकर्ता बहुत कम होते हैं, जो भी जिम्मदारी उनको दी गई उन्होंने हमेशा अपने व्यक्ति व्यहार और कार्यशैली से सबको आकर्षित किया। चमोली के 2017 के तीनों विधान सभाओं के चुनाव भी जिताये। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर देहरादून नगर मेयर सुनील गामा, बदरीनाथ विधायक महेन्द्रभट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, राकेश डिमरी, प्रकाश भण्डारी, प्रभाकर भटट, राजेन्द्र हटवाल, टीका प्रसाद मैखुरी, ज्ञानेन्द्र खंत्वाल, दीपक पंत, रमेश बंडवाल, के साथ समस्त क्षेत्र की जनसमूह मौजूद रहे।