Home उत्तराखंड सहकारी बैंक 54वां वार्षिक अधिवेशन हुआं संपन्न, अध्यक्ष ने पेश की बैंक...

सहकारी बैंक 54वां वार्षिक अधिवेशन हुआं संपन्न, अध्यक्ष ने पेश की बैंक की प्रगति रिर्पोट

37
0

जिला मुखयालयय गोपेश्वर में चमोली जिला सहकारी बैंक का 54 वां वार्षिक अधिवेशनें आयोजित हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भटट व महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया।
जिला सहकारी बैंक के आयोजित वार्षिक प्रतिवेदन में बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में बैंक की निजी पूंजी वर्ष 2018-19 में बैंक व्यवसाय 108729.96 लाख था जो वर्ष 2019-20 में बढ़कर 118995.59 लाख के स्तर पर रहा है। जबकि 2020-21 में 131406.17 लाख पहुचा चुका है। इस प्रकार वर्ष दौरान बैंक व्यवसाय में 12410.58 लाख की वृद्धि रही है।
अध्यक्ष गजेन्द्र रावत ने बताया कि वर्तमान समय में बैंक के मुख्य शाखा गोपेश्वर में एक एटीएम लगाया गया हैं और बहुत जल्द बैंक की अन्य 05 शाखाओं जोशीमठ, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग और गुप्तकाशी में भी एटीएम स्थापित करेन की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि बैंक की 20 शाखाओं में माईक्रों एटीएम मशीन स्थापित कर दी गई है। बैंक द्वारा मोबाईल एटीएम वैन के माध्यम से कोरोना काल के दौरान जिले के दुरूस्थ क्षेत्रों में संजीवनी का कार्य किया है। मोबाईल एटीएम वैने के माध्यम से 14364 लाभार्थियों को 65679257.00 रूप्ये का भूगतान किया जा चुका है। इस मौके पर बैंक के सचिव-महाप्रबंधक रामपाल सिंह, उप महाप्रंधक धीर सिंह, दीक्षा कंडवाल गौड, प्रियंका नेगी, सुभाष शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा रघुवीर सिंह बिष्ट, भेषज संघ अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भटट, चडी प्रसाद भटट, सुरेश डिमरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी आदि मौजूद थे।