Home राजनीति कांग्रेस चली गांव गांव की डगर कार्यक्रम के तहत गांव गांव में...

कांग्रेस चली गांव गांव की डगर कार्यक्रम के तहत गांव गांव में प्रवास करते हुए 2अक्टूबर गांधी जयंती जश्न के रूप में मनाया जायेगा।

9
0

गोपेश्वर: कांग्रेस ने 2अक्टूबर गांधी जयंती को कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती को गांव में जाकर जश्न की रूप में मनायेगी। 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्य कर्ता न्याय पंचायत स्तर गांव गांव पहुंच कर चौपाल में बैठकर गांधी की बातें करेंगे । कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता आम जन से संवाद करेंगे । दो रात एक गांव में बितायेंगे। गांव के युवाओं , बुजुर्गों , महिलाओं से संवाद स्थापित कर कांग्रेस की बातें , सौहार्द और विकास कार्यक्रमों पर चर्चा वार्ता करेंगें । गांव में रैली निकाली जायेगी । चौपालों के जरिये कांग्रेस की बातें की जायेगी ।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सिंह रावत ने गोपेश्वर मे आयोजित प्रेस वार्ता में बताया काग्रेस इस कार्यक्रम के तहत सरकार की नाकामयाबियों को गांव की चौपाल में हर घर में रखेगी। पूरे प्रदेश की 670 न्याय पंचायतों में ये कार्यक्रम होंगे । चमोली जिले में कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य मनीष खंडूरी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिला प्रवक्ता विकास जुगरान , पी सी सी सदस्य अरविन्द नेगी , युवा कांग्रेस नेता योगेन्द्र बिष्ट ष्नाना ष् , मुकुल बिष्ट मौजूद रहे ।