Home उत्तराखंड धान की फसल पर क्राप कटिंग

धान की फसल पर क्राप कटिंग

42
0

पोखरीः तहसील पोखरी के नैल सिदेली पटवारी क्षेत्र मसोली में उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने धान की फसल पर क्राप कटिंग प्रयोग किया। उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार की देखरेख में राजस्व टीम ने सिदेली निवासी गजेन्द्र सिंह के धान के खेत में 30 वर्गमीटर का आयताकार प्लाट बनाकर सीसी एग्री एप के माध्यम से नियमानुसार क्राॅप कटिंग का प्रयोग कर धान की पैदावार का आंकलन किया। निर्धारित आकार के प्लाट में धान की उपज 12 किग्रा का उत्पादन पाया गया।


उपजिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं क्राप कटिंग प्रयोग खेत में 30 वर्गमीटर प्लाट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया जाता हैए जिसे 15 दिनों तक सूखने के लिए रखा जाता है। इसके पश्चात दानों की तौल लेकर उत्पादन की गणना की जाती है ओलावृष्टिएबारिशएअत्याधिक बारिश व अन्य नुकसान और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने पानी ए सड़कए स्वच्छताए विकलांग विधवा पेंशनए वृद्धा पेंशनए खाद्य आपूर्तिए पीएम आवास पर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत से चर्चा की
इस अवसर पर पटवारी विजय कुमार ग्राम प्रधान ने संजय रमोला क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगीए चंद्रशेखर एगजेंद्र सिंहए कमल सिंहए कुंवर सिंह संजय सिंहए सत्येंद्र सिंहए लक्ष्मण सिंहए होमगार्ड की जवान मौजूद थे