Home उत्तराखंड 13 अगस्त की आपदा में लापता नेपाली मजदूर का मिला शव, 1...

13 अगस्त की आपदा में लापता नेपाली मजदूर का मिला शव, 1 अभी भी लापता

31
0

चमोली: ब्रेकिंग: जनपद चमोली 13 अगस्त को अतिवृष्टि ओर बादल फटने की घटनाओं से भारी नुकसान हो गया, जनपद के पीपलकोटी में कई होटलों दुकानों घरों में पानी और मलबा घुस गया वही 1 व्यक्ति मलबे की चपेट में।आने जे लापता हो गया, साथ बिरही गंगा पर बने विद्युत परियोजना के समीप 2 नेपाली मजदूर भी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए जिसके बाद थाना अद्ययक्ष चमोली कुलदीप रावत मय फोर्स लापता मजदूरों के खोजबीन में जुट गए, ओर 1 शव बरामद किया गया