Home Uncategorized सड़क को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से मिलने पहुचे विभागीय अधिकारी,...

सड़क को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से मिलने पहुचे विभागीय अधिकारी, वार्ता विफल

25
0

चमोली: दूरस्थ गांव पाणा ईरानी में सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों वार्ता करने गये पीएमजीएसवाई के अधिकारी कर्मचारी बेरंग लौटे।
बताते चले कि पणा इराणी छेत्र जनपद चमोली के सबसे दुर्गम छेत्रो में से एक है। जहां पर आज भी लोग 8से 10 किमी पैदल चलकर गांव पहुचते है, 1दशक से अधिक समय से सड़क निर्माण का कार्य जारी है लेकिन वर्तमान समय तक भी गाँव मे यातायात की सुविधा नही है। ऐसे में मायूश ग्रामीणों के सामने अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन एक मात्र विकल्प बच जाता है। विजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य पाना इराणी का कहना है कि पूर्व में भी शासन प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन दिया गया लेकिन हकीकत कुछ और है। जिसका खामियाजा आज भी ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारी कर्मचारी वार्ता करने पहुचे लेकिन पीएमजीएसवाई की वायदों से कई बार धोखा खा चुके ग्रामीणों ने बेरंग लौटा दिया। इस दौरान कलावती देवी ग्राम प्रधान पाना। राजेश्वरी देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष इराणी। सरस्वती देवी महिला मंगल अध्यक्ष पाना।
मोहन सिंह पंवार ग्राम समिति सरपंच पाना।
होरी लाल ग्राम समिति सरपंच इराणी। बलवंत सिंह पूर्व प्रधान इराणी। हेमा देवी, उमा देवी, विनोद सिंह, हरेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, पूरण सिंह, अन्य समस्त ग्रामवासी पाना इराणी