Home धर्म संस्कृति देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध प्रदर्शन

देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध प्रदर्शन

21
0

देवस्थानम् बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थपुरोहितो व हक हकूक धारियों का सब्र अब टूटता नजर आ रहा है।
केदारनाथ ,बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री मे लगातार विरोध जारी है।
गुप्तकाशी ,केदारनाथ व उखीमठ मे विरोध स्वरूप नारेबाजी के साथ आज विशाल प्रदर्शन हुआ और एस डी एम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ग्याप सौपा कर देवस्थानम् बोर्ड को समाप्त करने की मांग रखी गयी ।
केदारनाथ मंदिर प्रांगण मे भी कोविड नियमो के पालन के साथ धारण कर प्रदर्शन किया गया गुप्तकाशी केदारनाथ सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे भी अब देवस्थानम् का विरोध तेज हो गया है।
विरोध की आग अब गांव गांव तक पहुचने लगी है ग्रामीण क्षेत्रो मे भी जगह जगह पुतला दहन कर विरोध जताया जा रहा है ।
आंदोलन कारियो ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा की हिन्दू धर्मावलंबी होने का दावा करने वाली ये सरकार पूंजीपतियों के दबाव मे परम्पराओं और धार्मिक हितो पर कुठाराघात कर रही है।
उन्हो ने कहा सरकार की नजर अब बद्री केदार की जमीनो और यहा आस्थावान लोगो द्वारा दिये जाने वाले चढावे पर है। हिन्दू धर्म के वाहक पुरोहित ब्राह्मणों को पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान के बजाय आंदोलन करने के लिये सडको पर आने को मजबूर किया जा रहा है । आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुये कहा की यदि शीध्र ही देवस्थानम् बोर्ड को वापिस नही लिया गया तो देश भर केधामो एवम् धार्मिक संस्थाओ से समर्थन जुटा कर इसका विरोध किया जायेगा ।