Home उत्तराखंड जिले में स्वरोजगार पर काम करना रहेगा प्राथमिकता: डीएम चमोली

जिले में स्वरोजगार पर काम करना रहेगा प्राथमिकता: डीएम चमोली

19
0

नवनियुक्त जिलाधिकारी चमोली ने मंगलवार को पत्रकारों से परिचय वार्ता करते हुए जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताएं जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि आपदा के दृष्टिकोण से चमोली जिला अति संवेदनशील है और इसको लेकर हर स्तर पर बेहतर करने के लिए तत्पर रहेंगे वही चमोली जिले के लेकर उन्होंने कहा कि करुणा साल के बाद कई युवा बेरोजगार हो गए हैं इनके सामने आज आजीविका की समस्या बनी हुई है तो ग्रामीण विकास एवं इससे संबंधित योजनाओं को माध्यम बनाते हुए स्वरोजगार तैयार करने की कोशिश की जाएगी इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को स्थानीय लोगों की समय सलाह मशवरे के साथ शुरू किया जाएगा जिले के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।