Home उत्तराखंड सपनो की उड़ान प्रतियोगिता का हुवा समापन,

सपनो की उड़ान प्रतियोगिता का हुवा समापन,

73
0

चमोली : जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता अटल आदर्श विद्यालय श्री गीता स्वामी 1008 रा0इ0का0 गोपेश्वर के सभागार में सम्पन्न हुई । सपनों की उडान जनपद स्तरीय कार्यक्रम का उदेश्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रभावी धरातलीय क्रियान्वयन हेतु जनजागरूकता, बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु समुदाय को अभिप्रेरित करना, समुदाय की सहायता से बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुनिश्चितता हेतु बाधाओं को समाप्त करना, विद्यालय को आर0टी0ई0 के प्रावधानों के अनुरूप बनाने में समुदाय का सहयोग सुनिश्चित करना, अभिभावक एवं बच्चों में आन्तरिक अभिप्रेरणा जागृत करना, विद्यालय में उत्तम शैक्षिक माहौल एवं अपेक्षित शैक्षिक सम्प्राप्ति हेतु समुदाय को आवश्यकतानुसार शिक्षा में गुणवत्ता की मांग तथा बच्चों में सृजनशीलता को विकसित करते हुए उनकी रूचि एवं क्षमतानुसार भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित करना है।
बुधवार को सम्पन्न जनपद स्तरीय सपनों की उडान प्रतियोगिता सपनों की दौड़ जूनियर में राउप्रावि सुंगल्वाणी के रोहित ने प्रथम तथा राउप्रावि सलियाणा गैरसैंण कुमारी सुशीला द्वितीय, सपनों के चित्र प्राथमिक में सवाड़ तल्ला देवाल के लक्ष्मण राम ने प्रथम तथा राप्रावि बणद्वारा दशोली की कुमारी आईशा ने द्वितीय, स्वरचित कविता पाठ जूनियर राप्रावि भकुण्डा कर्णप्रयाग की कुमारी परीषा ने प्रथम तथा राउप्रावि सूना थराली की कुमारी जयन्ती ने द्वितीय, फैन्सी ड्रैस प्राथमिक में राप्रावि सोनला कर्णप्रयाग की कुमारी संचिता ने प्रथम तथा राप्रावि तलौर देवाल की कुमारी हिना ने द्वितीय, निबन्ध प्र्रतियोगिता प्राथमिक में राप्रावि ब्रहामणथाला पोखरी की कुमारी प्राची बिष्ट ने प्रथम तथा राप्रावि सवाड़तल्ला देवाल की कुमारी वन्दना ने द्वितीय, निबन्ध प्र्रतियोगिता जूनियर में राउप्रावि सारकोट गैरसैंण की कुमारी मोनिका ने प्रथम तथा राउप्रावि वल्लीखन्नी पोखरी की कुमारी कामिनी ने द्वितीय, शब्द अन्ताक्षरी (हिन्दी) प्राथमिक में राप्रावि गेरूड़ थराली की कुमारी दिव्या ने प्रथम तथा राप्रावि सलना पोखरी के कृष्णचन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।