Home उत्तराखंड पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

10
0

चमोली: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सभी विभागों के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
रविवार को जनपद चमोली के शिक्षा विभाग के साथ विभिन्न विभागीय कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया कर्मचारियों का कहना है कि विधायक और सांसदो को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, कर्मचारी देश की विकास में हमेशा अहम भागीदार के रूप में रहता है, कर्मचारियों को 60 वर्ष तक सेवा देने के बाद पेंशन न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार कर्मचारियों की पेंशन की मांग को लेकर अनदेखा कर रही है वह खेदपूर्ण है सरकार का इसी तरह का रवैया रहा तो आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी इसे भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत कोषाध्यक्ष बुद्धि बल्लभ जोशी मंत्री भगत सिंह कंडवाल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह बिष्ट लखपत सिंह नेगी विपिन सेमवार गजेंद्र भंडारी दिनेश बिष्ट आनंद सिंह पर्सनल निर्मल सिंह नेगी कर्मचारी मौजूद रहे