Home उत्तराखंड पटियालधार के जंगलों में लगी आग, फायर सर्विस ने पाया काबू

पटियालधार के जंगलों में लगी आग, फायर सर्विस ने पाया काबू

60
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास पटियालाधार के जंगलों में अचानक से आग लगी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और फायर सर्विस को दी। पटियाल धार में लगी आग की सूचना के बाद वन विभाग और ₹5 की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गोपेश्वर फायर स्टेशन प्रभारी संदीप सकलानी ने बताया कि पटेल धार के पास आवासीय भवनों तक आग पहुंचने लगी थी जिसकी खतरे को देखते हुए फायर स्टेशन की टीम द्वारा पारित कार्यवाही की गई और आग पर काबू पाया गया फायर सर्विस द्वारा की गई तेरे द्वार आए का स्थानीय लोगों ने सराहना की