Home Uncategorized अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस “सहजीवन अस्पताल” का पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप रावत ने...

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस “सहजीवन अस्पताल” का पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप रावत ने किया शुभारंभ,

3
0

गोपेश्वर : नगर के मुख्य तिराहे पर स्थित महादेव होटल के प्रथम तल पर सहजीवन अस्पताल का शुक्रवार को वि धिवत शुभारंभ हो गया है।

पहाड़ की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का खामियाजा पहाड़ के हर निवासी को झेलना पड़ता है, इन सम्याओ के समाधान के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर बस स्टैंड के समीप सहजीवन अस्पताल लोग की सेवा के लिए तैयार है, जिसका विधिवत शुभारम्भ हो गया है। पंडित भोलादत्त सती और रुद्रनाथ व गोपीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित आचार्य प्रयाग दत्त भट्ट ने इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अस्पताल में पूजा-अर्चना संपन्न की। सीमांत जनपद में यह निजी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां मॉड्यूलर ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी, फार्मेसी, लेब, एक्सरे आदि की सुविधा मिलेगी। अस्पताल का विधिवत उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल, नेता मनोज भंडारी ने किया। अस्पताल में जल्द ही आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड से भी इलाज मुहैया कराया जाएगा।