Home धर्म संस्कृति रूद्रनाथ जाने वाले रास्त में पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त, जोखिम लेकर श्रद्धालू कर...

रूद्रनाथ जाने वाले रास्त में पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त, जोखिम लेकर श्रद्धालू कर रहे सफर

32
64

चमोलीः पिछले दिनों हुई बारिस के चलते चतुर्थ केदार जाने वाले रास्ते पर बनी पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई और लोग जोखिम लेकर इस रास्ते पर चलने को मजबूर हैं।
जहंा चारधामों में श्रद्धालुओं के दर्शनों पर रोक है वहीं चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के दर्शनों के लिए आम श्रद्धालुओं को अनुमति दी गई है। लगातार दूर दूर से श्रद्धालु भगवान रूद्रनाथ के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं इस दौरान वन विभाग द्वारा भी सभी आने जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओें की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके

सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र बर्त्वाल ने बताया कि किमी 4 के पास पैदल पुलिया टूटकर गदेरे में आ गई है लोग ऐसे ही सफर कर रहे जो बरसात के मौसम में जोखिम भरा हो सकता है ऐसे में उन्होने वन विभाग को भी सूचित करने की बात कही, उनका कहना है कि वन विभाग रूद्रनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं से सुविधा शुल्क वसूल कर रहा है लेकिन श्रद्धालुओं के लिए किसी भी तरह की सुविधा पूरे रास्ते में नहीं है उन्होंने कहा कि वन विभाग को शीघ्र अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवाई जाय ताकि लोगों की यात्रा सुरक्षित हो सके।

Comments are closed.