Home उत्तराखंड वांटेड को चमोली पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

वांटेड को चमोली पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

35
0

चमोली: बद्रीनाथ में फर्जी होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले इनामी अभियुक्त को चमोली पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार थाना बद्रीनाथ में 26 मई 2022 को होटल बुकिंग के नाम पर ठग्गी करने वाले एक व्यक्ति खिलाओ श्रद्धालु ने तहरीर दी थी। जिसमें अभियुक्त भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार हो चुका है विवेचना में पुलिस को एक और अभियुक्त की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने लगातार जांच जारी रखी और बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अभियुक्त तक पहुंची थाना अध्यक्ष गोपेश्वर राजेंद्र रौतेला के नेतृत्व में गठित हुई टीम ने राजस्थान भरतपुर पहुंच कर अभियुक्त को हिरासत में लिया पुलिस की टीम ने बिलाल उर्फ भोला पुत्र मेहबूब उर्फ लड्डू निवासी ग्राम घोघर थाना के द्वारा तहसील कामा जिला भरतपुर राजस्थान को घर से भागते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। पकड़े जाने के बाद अभियुक्त के पास एक देसी अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसे स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जनपद चमोली लाया गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि अभियुक्त अन्य राज्यो में भी वांटेड था, चमोली पुलिस ने 5हजार का इनाम भी घोषित किया था, गठित पुलिस की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा लोगों के लिए आस्था का केंद्र होता है लेकिन इस दौरान साइबर अभियुक्त सक्रिय हो जाते हैं और लोगों को ठगने का काम करते हैं इस पर जनपद पुलिस लगातार गंभीरता से काम कर रही हैं और जितने भी अभियुक्त अभी तक पकड़े गए हैं उन के माध्यम से जिन जिन के तार मामले से जुड़े हैं उन तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है और सभी लोगों से पुलिस अपील करती हैं कि किसी के बहकावे में ना आएं और साइबर ठगी से बचें