Home धर्म संस्कृति भगवान नारायण ओर माता मूर्ति के मिलन पर आयोजित हुवा माता मूर्ति...

भगवान नारायण ओर माता मूर्ति के मिलन पर आयोजित हुवा माता मूर्ति मेला

25
0

बद्रीनाथ: श्री बदरीनाथ मंदिर में भोग के पश्चात श्री उद्धव जी एवं भगवान बदरीविशाल जी की डोली का गढ़वाल स्काट के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ मातामूर्ति को प्रस्थान किया।

• रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी,श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशो़र पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल
सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

• श्री उद्धव जी का माता से मिलन।
•दिन के भोग के बाद श्री उद्धव जी बदरीनाथ जी की डोली मंदिर पहुंची।

• दिन के भोग के बाद शाम 3 बजे
श्री उद्धवजी एवं श्री बदरीनाथ ‌जी की डोली श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंची।

श्री बदरीनाथ : भाद्रपद बामन द्वादशी पर प्रति वर्ष होने वाला माता मूर्ति उत्सव‌ श्रद्धा एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आठ हजार से अधिक श्रद्धालु मातामूर्ति मेले में पहुंचे।
कार्यक्रम के अनुसार श्री उद्धव‌जी एवं श्री बद्रीनाथ जी की डोली ने प्रात: बालभोग लगने के पश्चात सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ मातामूर्ति हेतु प्रस्थान किया।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मातामूर्ति उत्सव के अवसर पर श्रद्धालुजनों को शुभकामनाएं दी हैं।
रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, सदस्य बीरेंद्र असवाल, मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, स्वामी मुकुंदानंद महाराज, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, डा. हरीश गौड़ आदि ने मातामूर्ति प्रस्थान किया।
आईटीबीपी कैंप के निकट महिला मंडल माणा की महिलाओं ने भगवान के सखा उद्वव जी का जौ की हरियाली भेंट कर स्वागत किया।
मातामूर्ति पहुंचे पर उद्वव जी माता के मंदिर पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल की ओर से माता मूर्ति की कुशलक्षेम पूछी। तथा माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान का अभिषेक संपन्न किया। दिन का भोग मातामूर्ति मंदिर में लगाया गया। शाम को ढा़ई बजे श्री उद्धव जी तथा भगवान बदरीविशाल जी की डोली वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंच गयी। इस दौरान प्रात: दस बजे से शाम तीन बजे तक मंदिर बंद रहा। शाम तीन बजे से पुनः दर्शन शुरू हो गये।
उल्लेखनीय है कि कल 6 सितंबर को नारद उत्सव का आयोजन हुआ इसके पश्चात माणा से श्री घंटाकर्ण जी महाराज ने भगवान बदरीविशाल को मातामूर्ति आने का न्यौता दिया। श्रद्धापूर्वक मातामूर्ति महोत्सव आयोजित हुआ। शायंकाल को बामणी गांव से श्री कुबेर जी के पश्वा श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन को पहुंचेगे। इस अवसर पर पश्वा कटार में बैठकर गंगाजल के घड़ों से स्नान करते हैैं।
माता मूर्ति महोत्सव के अवसर पर आईटीबीपी, सेना तथा उत्तराखंड पुलिस ने भंडारे आयोजित किये।
इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, सदस्य वीरेंद्र असवाल, माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा,मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, स्वामी मुकुंदानंद महाराज, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ट, मातामूर्ति मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, , डा. हरीश गौड़, संजय भट्ट, अजय सती अनुसुइया नौटियाल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सेना , आईटीबीपी उत्तराखंड पुलिस का सहयोग प्राप्त हुआ।