Home उत्तराखंड स्थायी राजधानी गैरसैण की मांग को लेकर पदयात्रा

स्थायी राजधानी गैरसैण की मांग को लेकर पदयात्रा

29
0

गोपेश्वर: गैरसैण स्थाई राजधानी की मांग को लेकर प्रवीण काशी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय गोपेश्वर से पद यात्रा शुरू, इस दौरान महिलाएं और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी आंदोलन में शामिल हुए।

शुक्रवार को गोपीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद प्रवीण काशी के नेतृत्व में गैरसैण स्थायी राजधानी की मांग को लेकर पद यात्रा शुरू की गई, उन्होंने कहा कि 21 वर्ष बाद भी उत्तराखंड को स्थाई राजधानी न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि पहाड़ की जनभावनाओं के अनुरूप राजधानी हो, जब तक स्थाई राजधानी नही बन जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न्न स्थानों से होते हुए यह यात्रा गैरसैंण पहुचेगी, और 25 नवम्बर से गैरसैण में अनशन भी करेंगे। इस दौरान अनिता देवी, विनीता देवी, बीरेंद्र मिंगवाल, दीपक फर्स्वाण, विक्रम नेगी, बॉबी आदि मौजूद रहे।