Home राजनीति गैरसैण को बनाया जाय जिला: महेंद्र भट्ट

गैरसैण को बनाया जाय जिला: महेंद्र भट्ट

29
0

चमोली: बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र भट ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जिला बनाए जाने की मांग रखी। वर्तमान समय में देहरादून में आयोजित हो रहे हैं बजट सत्र के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित न होने को लेकर सरकार की ओर से चार धाम यात्रा के चरम पर होने की बात कही गई है । शासन की ओर से कहा गया कि चार धाम यात्रा चरम पर है जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैनात है। ग्रीष्मकालीन राजधानी में अगर बजट सत्र होता है तो इससे चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं में लगे प्रशासनिक अमले भी प्रभावित होंगे, पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट ने कहा कि बद्रीनाथ धाम और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण चमोली जनपद में ही है और हर ग्रीष्म काल के दौरान चार धाम यात्रा इसी तरह से चरम पर रहेगी और ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैण में आयोजित करने में इसी तरह की समस्याएं और चुनौतियां रहेगी, समस्याओं के समाधान के लिए गैससैण को जनपद बनाया जाना अति आवश्यक हो गया है। गैरसैण को जनपद बनाया जाता है तो इससे ग्रीष्मकालीन राजधानी में ग्रीष्म काल के दौरान आयोजित होने वाले सत्र की व्यवस्थाओं को लेकर किसी तरह की चुनौती प्रशासन के सामने नहीं रहेंगी