गोपेश्वर महाविद्यालय में नमामि गंगे इकाई द्वारा मनाया गया गंगा उत्सव
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली की नमामि गंगे इकाई द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
नमामि गंगे स्वयंसेवियों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में संपादित किया गया।
प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि मां गंगा के पौराणिक महत्व और धार्मिक आस्था को देखते हुए गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखना सभी का उत्तरदायित्व है।
गंगा उत्सव पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनुज गौड,पोस्टर प्रतियोगिता में आयुषी,नुक्कड़ नाटक बीएड एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में नमामि गंगे के स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागियों सहित नोडल डॉ सबज कुमार सैनी, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ विधि ढौडियाल,डॉ एसएल बाटियाटा,डॉ अखिल चमोली,डा चंद्रेश जोगेला, डॉ जोगेंद्र, डॉ कृतिका, डॉ चंदा, डॉ वंदना लोहनी, डॉ आरके यादव,डॉ विनीता नेगी,डॉ समीक्षा आदि उपस्थित रहे।








