Home उत्तराखंड रैणी गांव में बनेगा चिपको नेत्री गौरा देवी का भब्य स्मारक

रैणी गांव में बनेगा चिपको नेत्री गौरा देवी का भब्य स्मारक

22
0

विधायक महेंद्र भट्ट रैंणी गांव में गौरा देवी का भव्य स्मारक बनेगा
बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ के चिपको नेत्री गौरा देवी के गाँव रैंणी का भ्रमण किया
इस दौरान विगत 5 दिनों से बंद नीति घाटी सीमा के मोटर मार्ग को खोलने पर सहमति बनने के बाद मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
वहीं विधायक महेंद्र भट्ट के द्वारा चिपको आंदोलन की प्रेणता गौरा देवी के गाँव रैंणी में गौरा देवी का भव्य स्मारक बनाने की घोषणा कियी गयी
विधायक भट्ट ने कहा भूगर्भीय सर्वे के बाद प्रभावितों को मुआवजा तथा पुनर्वास की कार्यवाही त्वरित गति से करने के निर्देश विभाग को दिया गया