गैरसैण ग्रीष्म कालीन राजधानी के एक वर्ष पुरे होने पर भराड़ी सै ण में सांयकाल विभिन कार्यक्रम आयोजित हुए इस दौरान चमोली आपदा में मृत लोगो की आत्मा शांति के लिए २ मिनट का मौन धारण किया गया इसके बाद स्कूली बचों द्वारा सासंकृतिक कार्यक्रम किये गए| केदारनाथ की महिलाओं द्वारा मंगल गीत प्रस्तुत किये इस दौरान एक वर्ष पुरे होने विधान सभा परिसर दीप प्रज्वलित किये गये. विधान सभा अद्यक्ष और मुख्यमंत्री ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी|

