Home उत्तराखंड 12सूत्रीय मांगो को लेकर प्रधान संगठन ने सरकार को भेजा ज्ञापन

12सूत्रीय मांगो को लेकर प्रधान संगठन ने सरकार को भेजा ज्ञापन

30
0

चमोलीः चमोली प्रधान संगठन ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए 10 दिवसीय सांकेंतिक तालाबंदी कार्यक्रम की घोषणा की।
प्रधान संगठन ने बताया कि सीएससी सेण्टरों को भुगतान पंचायत निधि से न किया जाया सरकार अपने स्तर से भुगतान करे, वहीं ग्राम प्रधानों को वेतन 10हजार किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 15वित्त में जो कटौती की गई उसे यथावत रखा जाय।
नय सिंह कुंवर प्रधान संगठन अध्यक्ष दशोली ने बताया कि प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में प्रधान संगठनों द्वारा उपरोक्त 12 सूत्रीय मांगो ंपर समाधान की मांग रखी गई थी लेकिन प्रदश्ेा के मुखिया बदल दिये गये लेकिन उनकी मांगो ंपर कोई भी समाधान सरकार द्वारा नहीं निकाला गया।

वहीं अध्यक्ष जिला प्रधान संगठन मोहन सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा विकास की प्रथम लाइन ग्राम पंचायत के अधिकारों कम किया जा रहा है और अपने निर्णयों केा थोपा जा रहा है। ऐसे में ग्राम प्रधानों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि 10दिन जिले भर के प्रधान संगठन सांकेतिक विरोध करेंग। इस दौरान जिले केसभी विकास खण्डों पर प्रधान संगठन अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गये।
देवाल ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट नारायणबगड़ डॉ जगमोहन थराली मोनू सती कर्णप्रयाग सुशील खंडूरी पोखरी ललित मिश्रा दशोली नैन सिंह गैरसैन पान सिंह