Home उत्तराखंड मुख्य सचिव पहुँचे हेमकुंड साहिब, हेलीपेड का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव पहुँचे हेमकुंड साहिब, हेलीपेड का किया निरीक्षण

38
0

चमोली: मुख्य सचिव एसएस संधू हेलीकॉप्टर से हेमकुंड साहिब पहुचे इस दौरान उन्होंने हेमकुंड में निर्मित हेलीपेड का निरीक्षण किया।
मंगलवार को हेमकुंड साहिब में पहली बार श्रद्धालुओ को लेकर हेलीकॉप्टर पहुचा यहां निर्मित हेलीपैड का मुख्य सचिव उतराखण्ड।सरकार ने निरीक्षण करते हुए कहा कि हेमकुंड यात्रा विषम ओर विकट यात्रा है यहां ओर बुजुर्ग ओर अशक्त लोग पहुचना चाहते थे लेकिन अपनी समस्याओं और उम्र के कारण नही पहुच पाते थे ऐसे में अब हेली सेवा हेमकुंड साहिब तक शुरू हो गयी है इससे आने वाले समय मे श्रद्धालु ओर अधिक संख्या और सुगमता से यहां पहुच सकेंगे।
इससे पहले हेमकुंड साहिब के लिए घांघरिया तक हेली सेवा थी और यहां से खड़ी चढ़ाई श्रद्धालुओ के लिए बहुत कठिन सफर महसूस होता था। जिसको देखते हुए हेमकुंड साहिब में हेलीपैड का निर्माण करवाया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रबंधक सेवा सिंह आदि मौजूद रहे।