देहरादून: देर रात हुई भारी बारिश ने देहरादून के माल देवता थानों रायपुर छेत्र में भारी तबाही मचा दी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वम् आपदा प्रभावित छेत्र पहुचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त डोईवाला में बाढ़ जैसे हालात जबकि रानी पोखरी में वैकल्पिक मार्ग बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है जिसके बाद रानी पोखरी पुलिस ने नए पुल पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया हैं।
देहरादून रायपुर भोगपुर मार्ग भी बारिश के कारण बंद होने से पुलिस और लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया हैं।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से डोईवाला की सभी नदियां उफान पर हैं जिसके चलते डोईवाला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, डोईवाला की सॉग, सुसवा जाखन सभी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । शासन प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि नदियों से दूरी बनाए रखें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
डोईवाला के विधायक बृजभूषन गैरोला लगातार क्षेत्र में प्रशासन की टीम के साथ बने हुए हैं सॉग नदी सुसवा नदी के साथ ही जाखन नदी में बाढ़ जैसे हालात हैं जिस को देखते हुए क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है डोईवाला उपजिलाधिकारी, कोतवाल डोईवाला के साथ ही डोईवाला नगरपालिका की टीम लगातार क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ डटी हुई है l
पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से डोईवाला के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर जल जल भराव की स्थिति बनी हुई है ।
केशव पूरी बस्ती में पानी भरने से वहा के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
भोगपुर भी बारिश से नुकसान की खबर हैं।