Home उत्तराखंड सड़क की गुणवत्ता पर जनप्रतिनिधियों ने उठाये सवाल, आंदोलन की दी चेतावनी

सड़क की गुणवत्ता पर जनप्रतिनिधियों ने उठाये सवाल, आंदोलन की दी चेतावनी

21
0

चमोली: चमोली जिले के विकासखंड घाट के अंतर्गत भेंटि घाट थराली मोटर मार्ग पर तृतीय चरण का कार्य निर्माणाधीन है निर्माण में हो रही कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं और संबंधित विभाग से कई बार गुणवत्ता को लेकर शिकायतें भी की है स्थानीय प्रतिनिधि देव सिंह नेगी का कहना है कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत भेंटि थराली सड़क पर तृतीय चरण का कार्य जारी है जिसमे घटिया किस्म का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार संबंधित विभाग और उनके उच्च अधिकारियों से मौखिक और लिखित रूप में पत्राचार किया जिसके बाद सड़क की गुणवत्ता को लेकर दो बार जांच भी हो चुकी है लेकिन सड़क की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया है उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह का रवैया कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों का है उससे सरकार की गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने की मंशा और जीरो टॉलरेंस को पलीता लगाया जा रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बार-बार शिकायत के बाद भी अगर सड़क की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो अन्य लोगों को क्षेत्र हित को देखते हुए आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा