Home उत्तराखंड आईएएस रीना जोशी ने 18वे जिलाधिकारी के रुप में किया बागेश्वर का...

आईएएस रीना जोशी ने 18वे जिलाधिकारी के रुप में किया बागेश्वर का कार्य भार ग्रहण

38
0

बागेश्वर: राज्य सरकार द्वारा आईएएस रीना जोशी को बागेश्वर जिले का नव नियुक्त जिलाधिकारी बनाने के बाद मंगलवार को आईएस रीना जोशी ने बागेश्वर का कार्य भार ग्रहण कर लिया है। आईएएस रीना जोशी इससे पूर्व सचिवालय स्तर पर अपर सचिव ग्राम्य, कृषि एंवम कृषक कल्याण कि जिम्मेदारियां संभाल रही थी , राज्य सरकार ने पहली बार आईएस रीना जोशी को कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ी जनपद बागेश्वर की जिम्मेदारी दि गई है। बागेश्वर जिले का कार्य भार ग्रहण करने के बाद आईएस रीना जोशी ने जिलाधिकारी कार्यालय,कोषागार बागेश्वर, का निरीक्षण पर पत्रकार वार्ता कि गई। पहली बार जिले का दायित्व संभाल रही आईएस रीना जोशी का कहना है। कि बागेश्वर जिले के लिए मेरी प्राथमिकता बागेश्वर के 34 गांवों से जो पलायन हो चुका है। उन गांवों में रिवर्स पलायन कैसे हो, बागेश्वर में स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे ठीक हो, ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों से साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्या का समाधान कैसे किया जायेगा, साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई किस तरह से अमल लाई जाय , ये मेंरी बागेश्वर जिले के लिए प्राथमिकता रहेंगी।