Home उत्तराखंड 2.8 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

2.8 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

26
0
#कोतवाली_पिथौरागढ़ पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को 2.8 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार:-
=================
 प्रीति_प्रियदर्शिनी,पुलिस अधीक्षक  पिथौरागढ़ के आदेशानुसार,विमल कुमार आचार्य, अपर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ एवं राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में,अवैध रूप से चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कारवाई किये जाने के क्रम में दिनांक-  28/12/2020 को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से कारवाई करते हुए दौला रोड पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 01 कागज की पुड़िया में लगभग 2.8 ग्राम स्मैक बरामद की गई । अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में FIR NO – 303/2020 धारा- 8/21, 27 (क) NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हल्द्वानी निवासी राजा कुरैशी से स्मैक खरीदता है, जिसका भुगतान उसके द्वारा GOOGLE PAY के माध्यम से किया जाता था । अभियुक्त के मोबाईल फोन को चैक करने पर जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक लगभग – 2,19,000/- रुपये का भुगतान होना पाया गया । अभियुक्त राजा कुरैशी को पूर्व में ही दिनाँक – 17/12/2020 को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई अमल में लाई जा रही है, एवं नशे के विरुद्ध लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा ।
 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1. ललित चन्द उर्फ लल्ली पुत्र  श्याम चन्द, निवासी – ग्राम- दौला थाना कोतवाली – पिथौरागढ़, उम्र – 29 वर्ष ।
 गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी गण :-
(1)- उ0नि0 सुरेश कम्बोज – प्रभारी एस0ओ0जी0।
(2)- म0 उ0नि0 प्रियंका मौनी,
(3)- उ0नि0 मनोज सिंह,
(4)- कानि0172 ना0पु0 सुरेश चन्द्र,
(5)- कानि0 उमेश सिंह महर एस0ओ0जी0,
(6)- कानि0 गोविन्द सिंह एस0ओ0जी0,
(7)- कानि0 संदीप चन्द एस0ओ0जी0,
(8)- कानि0 बलवन्त सिंह – एस0ओ0जी0 ।