Home उत्तराखंड जोशीमठ नगर में हो रहे भूधंसाव का नहीं हुआ स्थाई समाधान तो...

जोशीमठ नगर में हो रहे भूधंसाव का नहीं हुआ स्थाई समाधान तो स्थितियां हो सकती है खतरनाकः शैलेन्द्र पंवार

35
1

जोशीमठः जोशीमठ नगर के विभिन्न वार्डों में भूंधसाव से बढ रहे खतरे की संभावनाओं के स्थाई समाधान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से अवगत कराया,
18-19 अक्टूबर को हुई भारी बारिस के चलते जोशीमठ नगर के कई वाडों के दर्जनों घर खतरे की चपेट में आ गये हैं, नगर में हो रहे लगातार भूधंसाव से नगर वासी भविष्य के खरते को लेकर आशांकित हैं कि नगर में हो रहे भूधंसाव केा लेकर अगर गंभीरता ओर योजना बद्ध तरीके से कार्य नहीं किया जाता है तो आने वाला भविष्य खतरानाक हो जायेगा।,

नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि जोशीमठ धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से अत्यन्त महत्वपूर्ण नगर है जिसकी सुरक्षा के लिए सभी को चिंतत होना हेागा, नगर में कई घरों में लगातर दरारे बढती जा रही है और सडकों पर भी भूधंसाव बढता जा रहा है शासन और प्रशासन से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जोशीमठ नगर के मसले को गंभीरता से लेते हुए इस पर वृहद स्तर पर सर्वे किया जाना चाहिए ताकि नगर और नगर वासियों को सुरक्षित रखा जा सके, नगर में रहना सुरक्षित है या नहीं भूधंसाव से कितना खतरा नगर वासियों को इस तरह की सर्वे की जानी अति आवश्यक है,
वहीं नगर वासी हरीश भण्डारी ने कहा कि जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव केा यदि गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में नगर वासियों ेकी व्यवस्था करना शासन प्रशासन को एक बडी चुनौती बन जायेगा, उन्होंने यहा भी कहा कि क्षेत्र में निर्मित विद्युत परियोजना के अनियोजित विकास से भी नगर पर इस तरह का प्रभाव पड रहा है इसके स्थाई समाधान के लिए शीघ्रअतिशीघ्र कार्य योजना तैयार करना होगा,

Comments are closed.