Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधायक ने किया नखोलियाना का भ्रमण, सुनी जन समस्याएं

बद्रीनाथ विधायक ने किया नखोलियाना का भ्रमण, सुनी जन समस्याएं

38
0

पोखरी/ बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने नगर पंचायत पोखरी वार्ड संख्या 02 नखोलियाना का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा विधायक महेंद्र भट्ट और नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया
विधायक भट्ट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा नखोलियाना सड़क का शासनादेश जारी हो गया है शीघ्र सड़क पर टेंडर आमंत्रित कटिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा केवल बोलेने में विश्वास रखते हैं हम विकास में विश्वास करते हैं कांग्रेस ने आमजन को आजतक गुमराह किया है
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने नखोलियाना सड़क के शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और विधायक महेंद्र भट्ट का आभार जताया
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, सभासद सुरजी देवी, मयंक पंत, रमेश चौधरी, गजपाल बर्त्वाल, अरविंद नखोलिया, बुद्धिराम चौधरी, कालिका प्रसाद, संजय नखोलिया, वंशी नखौलिया, अंकित चौधरी, राहुल भट्ट सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे