Home राजनीति विधायक ने पोखरी में महापुरुषों के नाम को सम्मान देकर राजनीति को...

विधायक ने पोखरी में महापुरुषों के नाम को सम्मान देकर राजनीति को नया मुकाम दिया

36
0

 

बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने जिन महापुरुषों ने पहाड़ की पीड़ा समझा और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया उनके नाम पर संस्थानों का नाम रखकर जो सम्मान दिया राजनीति क्षेत्र में उनके विरोधियों द्वारा भी इन‌ कार्यों सराहना कियी जा रही है।
विधायक महेंद्र भट्ट ने पोखरी में लगने वाले मेले का नाम कवि चंद्र कुमार बर्त्वाल तथा महाविद्यालय पोखरी में कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की मूर्ति का अनावरण कर सम्मान दिया महाकवि चन्द्र कुँवर बर्त्बाल 28 साल की अल्प उम्र में कहीं कहानियां ,नाटक, साम्यवाद ,सामंतवाद ,साम्राज्यवाद पर अपनी कविताएं लिखी थी
राजकीय चिकित्सालय पोखरी का नाम श्रीधर आजाद
जिन्होंने 1941में पौड़ी और बरेली जेल में उन्होंने अपना नाम निडरता से श्रीधर आज़ाद दर्ज़ करवाया था चमोली के पोखरी विकास खण्ड में श्रीधर आज़ाद का जन्म 1919 में भिकोना गाँव में हुआ था.
मिनी स्टेडियम पोखरी में स्वर्गीय नरेंद्र भंडारी की मूर्ति का अनावरण एवं पॉलिटेक्निक का नाम स्वर्गीय नरेंद्रसिंह भंडारी के नाम पर रखकर राजनीति को नये तरफ से परिभाषित किया


स्व० नरेंद्र सिंह भंडारी का जन्म 28 दिसम्बर 1920 को गढ़वाल मण्डल के चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के जौरासी गाँव में हुआ था। वो जीवन भर पहाड़ के उत्थान व क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निवारण में प्रयासरत रहे। स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय रूप से जुड़े रहें। आजादी के बाद गोविन्द बल्लभ पंत से प्रभावित होकर राजनीति में भी आये व उत्तर प्रदेश की दूसरी विधानसभा में विधायक और मंत्री बने। अपने जीवन में शिक्षाविद, विधायक, मंत्री व समाजसेवी के रूप में इन्होंने समाज व पर्वतीय जनमानस के लिए उल्लेख योगदान दिया
इनके कार्यों की चर्चा सभी करते हैं इससे पहले भी राजनेता हुए उन्होंने इन विकास पुरुषों के समान में ऐसा नहीं सोचा था इस प्रकार से आने वाली पीढ़ी याद करें विधायक महेंद्र भट्ट ने राजनीति को अलग कर जो महापुरुषों को सम्मान दिया आने वाली पीढ़ी इनके द्वारा किये कार्यों को याद रखेंगी
विधायक भट्ट ने कहा राजनीति केवल चुनाव के समय होती है उसके बाद जो समय मिलता है उसमें राजनीति से अलग करके जनहित में कार्य करने चाहिए महाकवि चन्द्र कुँवर बर्त्बाल और स्वर्गीय नरेंद्रसिंह भंडारी की मूर्ति तथा संस्थानों का नाम पर रखने से लोगों की जहन में हमेशा जिंदा रहेंगे लोग हमेशा इन महापुरुषों को अपने प्रेरणा के स्रोत बनाए रखेंगे विधायक महेंद्र भट्ट का समाज में सकारात्मकता की दिशा में यह सराहनीय कदम है।
कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की मूर्ति के अनावरण के समय शोध संस्थान के सचिव योगेंद्र बर्त्वाल एवं पोखरी महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप कुमार शर्मा ने भी महापुरुषों के इस प्रकार के सम्मान को लेकर विधायक महेंद्र भट्ट की जमकर सराहना की