Home उत्तराखंड मामी के प्रेम में मामा को उतारा मौत मौत के घाट

मामी के प्रेम में मामा को उतारा मौत मौत के घाट

40
0

काशीपुर अजब प्रेम की गजब खूनी कहानी मामी के प्रेम में फंसा भांजा और मामा बना विलेन मामा को रास्ते से हटाने के लिए भांजे ने मामी के साथ रचाया षड्यंत्र मामी के साथ प्रेम कर बैठा भांजा और फिर मामा को ही रास्ते से हटाने के लिए रच दी खूनी प्रेम कहानी, फिर अपने प्रेम को परवान चढाने के लिए मामा की कर दी निर्मम हत्या, मामी के प्रेम में पागल भांजे ने इस पूरी वारदात के लिए रचा एसा चक्र की मामा फंस गया और फिर मामा भांजे ने पहले छलकाए जाम फिर भांजे ने दिया हत्या की घटना को अंजाम, मामी और भांजे की प्रेम कहानी में विलेन बने मामा को रास्ते से हटाने के लिए कैसे रची पुरी कहानी देखिये हमारी ये मामला बीते दिनों गोपीपुरा क्षेत्र में हुई बृजमोहन की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बेहद ही दिलचस्प तरीके से एक प्रेम कहानी का भी खुलासा कर दिया, इस प्रेम कहानी के नायक और नायिका कोई और नहीं बल्कि मामी और भांजा है, जिनके बीच एक साल से प्रेम की डोर बड रही थी, दोनों के बीच प्रेम इस कदर पनपने लगा कि दोनों ने कई बार अवैध सम्बन्ध भी स्थापित किये, यही नहीं जब इस प्रेम कहानी में विलेन के रूप में मामा की एंट्री हुई तो दोनों के प्रेम में अड़चन आने लगी परिवार के लोगों को भी इस नाजायज रिश्ते से आपत्ति होने लगी, लेकिन नादान प्रेम के परिन्दे अपने प्रेम को परवान चढाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे, जिसके लिए चोरी छुपे दोनों अपने प्रेम को बढाते रहे, तभी मामी और भांजे ने विलेन रुपी मामा को रास्ते से हटाने के लिए शाजिश रचनी शुरु कर दी, जिसके लिए मामा को कई बार शराब पिलाी जिस्से वो लडाई पर उतारु हो जाए, लेकिन एसा नहीं हुआ, कई बार शराब पिलाने के बाद बी जब प्रेमियों की मंशा पुरा नहीं हुई तो आखिर मामा को भांजे ने दुसरी जगह बुलाकर शारबा के नशे में धुत्त कर दिया, जिसके बाद पहले पत्थर से कुचल कर गम्भीर घायल किया और फिर पजामे का फंदा बनाकर घलाघोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद भांजा फरार हो गया, लेकिन इस प्रेम कहानी के परिंदों को क्या पता था कि पुलिस का शिकंजा उनके इस जुर्म की दांस्तांन को जकड ही लेगा, और फिर मृतक मामा के भाई की तहरीर पर पुलिस की जांच में प्रेमी बांजा और प्रेमिका मामी दोनों ही पुलिस के शिकंजे में फंस गये। मामी और भांजे की प्रेम कहानी में विलेन मामा को हटाने के चक्कर में दोनों ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गये, प्यार तो परवान चढ़ने से पहले ही जेल की सलाखों में कैद हो गया, और मामी भांजे के इश्क का भूत भी उतर गया, बहरहाल भांजा और मामी ने जहां रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार किया है, वहीं इस अवैध प्रेम को परवान चढाने के लिए जिस जुर्म का रास्ता चुना उसने सलाखों के पीछे धकेल दिया।