Home उत्तराखंड सदिग्ध अवस्था में मिले मृतक दीपक मामले की जांच राजस्व से रेगुलर...

सदिग्ध अवस्था में मिले मृतक दीपक मामले की जांच राजस्व से रेगुलर पुलिस को सोंपने की मांग

25
0

19नवम्बर को सेंज गांव के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था दीपक का शव
23नवम्बर को मृतक की पत्नी द्वारा लिखित रूप में हत्या की आशंका जताते हुए लंगासू पटवारी चैकी में किया था मामला दर्ज
वर्तमान समय तक नहीं हुई किसी तरह की कार्यवाही
मामले को राजस्व से रेगुलर पुलिस को देने की मांग
चमोलीः 19नवम्बर 2020 को कर्णप्रयाग तहसील के सैंज गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला 1सप्ताह बाद भी किसी तरह की कार्यवाही न होने पर परिजनों ने मामले की जांच के लिए राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस की जिलाधिकारी से की मांग। जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग तहसील के सेंज गांव मं 19नवम्बर को सेंज गांव में एक शादी समारोह था इसमें आस पास के गावों के लोग भी आमंत्रित थे इस दौरान बगल के गांव के एक युवक द्वारा सेंज गांव में आकर सूचना दी गई की एक युवक को कुछ लोगो ंद्वारा मारा गया है

जिसके बाद सेंज गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहंा पर मृतक अवस्था में दीपक मिला, ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी राजस्प पुलिस लंगासू को दी गई और उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद मृतक की पत्नी सतेश्वरी देवी ने राजस्व पुलिस में लिखित रूप में शिकायत दी कि उनके पति की हत्या की गई है जिसकी गंभीरता से जांच हो और आरोपियों को जेल हो। लेकिन राजस्व पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले में कार्यवाही नहीं की गई । ग्रामीणों द्वारा यह भी आरोप लगाया कि घटना के दिन के बाद राजस्व की टीम कभी क्षेत्र में जांच के लिए नही ं पहुंची ना ही किसी तरह की पुछताछ हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पाण्डे से मांग की इस मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सोंपा जाय ताकि जल्द इसमें कार्यवही हो और आरोपियोें को सजा हो सके। इस मौके पर विक्रम सिंह, दर्शन सिंह, दलवरी सिंह,योगेंद्र सिंह, सूरवीर सिंह, दिनेश सिंह, दर्शन सिंह, दलवीर सिंह, गोकुल सिंह आदि