Home उत्तराखंड 61वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखन्ड के सूरज ने जीता स्वर्ण

61वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखन्ड के सूरज ने जीता स्वर्ण

41
0

बैंगलोर:15 से 19 अक्टूबर 2022 आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ओपन एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में उतरखण्ड के खिलाड़ियों ने एक बार फिर सेबअपने लोहा मनवाया,1. सूरज पवार ने 2o किमी दौड़ में 1 घंटा 25 मिनट 23 सेकंड के प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2. मानसी नेगी ने 20 किमी रेस वॉक में 1 घंटे 42 मिनट 38 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ 5वां स्थान हासिल किया। 3. रेशमा पटेल ने 20 किमी रेस वॉक में 1 घंटा 45 मिनट 28 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ छठा स्थान हासिल किया।