जनपद चमोली के नवनियुक्त *पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पुलिस कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों से भेंट कर अपने कार्य की प्राथमिकताओं और विज़न को साझा किया।चमोली की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति और आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की।
“हमारी पहली प्राथमिकता है कि जो अभी ग्रीष्मकालीन यात्रा चल रही है, नवंबर माह में बची हुई यात्रा को सकुशल और सुरक्षित पूर्ण करवाएं। वहाँ भीड़ नियंत्रण सही ढंग से हो सके और जो लास्ट में वीवीआईपी मूवमेंट होता है, उसको सुरक्षित रूप से हम लोग संपन्न करा सकें।” इसके बाद, सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल शीतकालीन यात्रा को भी सुरक्षित रूप से संपन्न कराने पर जोर दिया जाएगा, ताकि जोशीमठ और पांडुकेश्वर जैसे क्षेत्रों में भक्तों की यात्रा सुरक्षित हो सके।
पहाड़ी जनपद होने के कारण आपदा प्रबंधन प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। इसकी दृष्टिगत भी हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपने अधिकाधिक बल को इसमें प्रशिक्षित करा सकें।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित बल, जिसमें एसडीआरएफ / एनडीआरएफ / डीडीआरएफ और जनपद के आपदा मित्र भी शामिल हैं, उन सभी संसाधनों का बेहतरीन इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा। अगले वर्ष होने वाली नंदा राजजात यात्रा के संबंध में एसपी महोदय ने कहा कि वह जल्द ही तैयारियों का फीडबैक लेंगे। “मैं 2013 में नंदा राजजात का नोडल ऑफिसर रहा हूँ। अपने पूर्व अनुभवों के आधार पर इसमें देखेंगे कि वर्तमान में तात्कालिक रूप से और दीर्घकालिक रूप से क्या प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।” आवश्यक संसाधनों की पहचान कर उच्चाधिकारियों और शासन को अवगत कराया जाएगा।
आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्य और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे। नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने और इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने पर ज़ोर रहेगा। जनपद की जटिल भौगोलिक संरचना को देखते हुए, सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाएगा। दुर्घटनाओं पर त्वरित रेस्पॉन्स सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। अपराध नियंत्रण और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि पुलिस की साझीदार बनकर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाए रखने में अपना सक्रिय योगदान दें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.








