चमोली: मनरेगा सामग्री का भुगतान न होने पर आक्रोशित ग्राम प्रधान सन्गठन ने विकासखंड में तालाबंदी ओर कार्यबहिष्कार का लिया निर्णय।
पिछले डेड वर्षों से मनरेगा के अंतर्गत हुए विकासकार्यो का सामग्री भुगतान न होने पर ग्राम प्रधान सन्गठन दशोली ने नाराजगी जताते हुए विकासखंड मुख्यालय में तालाबंदी ओर कार्य बहिष्कार किया। अध्य्क्ष ग्राम प्रधान सन्गठन दशोली नयन सिंह कुंवर ने बताया कि 18महीनो से मनरेगा सामग्री का भुगतान नहीं हुवा है, भुगतान न होने के चलते अब ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों हेतु सामग्री उधार देने को कोई तैयार नही है जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दूसरी तरफ बार बार दुकान स्वामियों के ताने भी सुनने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए पूर्व में भी प्रशासन को लिखित रूप में अवगत करवाया गया था लेकिन वर्तमान समय तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिस कारण प्रधान सन्गठन ने कार्यबहिष्कार ओर तालाबन्दी निर्णय लिया है यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती है। इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, कृष्णा देवी, मंजू देवी, शंकर।सिंह, विनोद सिंह, आदि मौजूद रहे।