Home उत्तराखंड झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरी एनएसयूआई

झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरी एनएसयूआई

15
0

कर्णप्रयाग: एनएसयूआई कर्णप्रयाग द्वारा महाविद्यालय के मुख्य गेट पर सफाई अभियान चलाया गया।
कुछ दिनों पूर्व कर्णप्रयाग नगर पालिका से महाविद्यालय व देवतोली क्षेत्र को अलग कर ग्रामीण क्षेत्र में डाल दिया गया, जिसके खिलाफ उस समय भी छात्रसंघ व एनएसयूआई छात्र संगठन ने जिलाधिकारी चमोली को अपनी लिखित आपत्ति दर्ज की थी, तथा उन्हें तब भी इसके दूरगामी दुष्प्रभावों से सूचित किया गया था कि यदि नगर पालिका से यह क्षेत्र हट जाएगा तो यहां पर कूड़े कचरे गंदगी के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट की समस्या जैसी अनेक समस्याएं व्याप्त हो जाएगी, जिससे यहां रहने वाले छात्र-छात्राओं गुरुजनों व देवतोली की जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
लेकिन एक बार फिर शासन प्रशासन ने हम छात्रों की आवाज को दबाने का कार्य किया है, जिसका हम विरोध करते हैं और आज हम यहां इस सफाई अभियान के आयोजन के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता को जागरूक होने का संदेश भी देते हैं।
सफाई अभियान में एनएसयूआई चमोली के जिला अध्यक्ष आयुष नेगी, छात्र संघ महासचिव राहुल धुनियाल, छात्र नेता राहुल गुसाईं, नगर अध्यक्ष कपिल रावत, नगर सचिव आनस खान,आदित्य रावत, अंकित टम्टा तथा अन्य छात्र नेता उपस्थित रहे।